उत्तराखंड

पढ़ाई के साथ साथ क्रिएटिविटी भी छात्र छात्राओं का करती है सर्वांगीण विकास – ललित जोशी

पढ़ाई के साथ साथ क्रिएटिविटी भी छात्र छात्राओं का करती है सर्वांगीण विकास – ललित जोशी

उत्तराखंड के युवा लोक कलाकरों एव इन्फ्लुएंसर को सीआईएमएस कालेज में किया गया सम्मानित

देहरादून । शुक्रवार को कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला में धरोहर-2024 पर आधारित रील्स क्रिएटर्स के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धरोहर से जुड़ी रील्स को सोशल मीडिया पर सबसे अधिक व्यूज प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा देहरादून द्वारा दिसंबर 2024 में चार दिवसीय धरोहर फेस्ट-2024 का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक अनोखी पहल रील्स प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके तहत धरोहर फेस्ट से जुड़ी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अगले 6 माह में सबसे अधिक व्यूज प्राप्त करने वाले रील्स क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 10 सर्वश्रेष्ठ रील्स को चुना गया।

कार्यक्रम में बीएमएम 2022 बैच की छात्रा कुसुम कोठारी को सभी रील्स पर 56 हजार व्यूज पाने पर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि टॉप 10 में तनिष्का एवं समूह (बीपीटी-2023 बैच) – 24.8 हज़ार व्यूज़, शिखा एवं समूह (बीएमएलटी-2022 बैच) – 20.9 हज़ार व्यूज़, अमन दीप (जीएनएम-2023 बैच) – 16.3 हज़ार व्यूज़, करीना पंवार (बी.एससी. ओ.टी.टी-2023 बैच) – 14.2 हज़ार व्यूज़, आयुष भंडारी एवं समूह (बीएमआरआईटी-2024 बैच) – 10 हज़ार व्यूज़, यश रावत एवं समूह (बी.एस.सी. आईटी-2024 बैच) – 6.6 हज़ार व्यूज़, शैफाली (बीएससी आईटी-2024) – 6,396 व्यूज़, शिवांश राणा (बीएमआरआईटी-2024) – 5.3 हज़ार व्यूज़, अंगद (डिफेंस स्टूडेंट – 12वीं) – 5 हज़ार व्यूज़, विवेक सती (बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री-2023) – 4 हज़ार व्यूज़ शामिल रहे।

संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने धरोहर फेस्ट के माध्यम से हमने छात्रों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया है। रील्स जैसी डिजिटल विधा का उपयोग कर युवाओं ने न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि भारतीय परंपरा को भी सुंदरता से प्रस्तुत किया है। धरोहर फेस्ट में रंगोली, फेस पेंटिंग, वॉल पेंटिंग,मेहंदी प्रतियोगिता, फूड स्टॉल्स मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे थे, विद्यार्थियों ने इन सबका मिश्रण कर बहुत सुंदर रील्स बनाई हैं।

एडवोकेट जोशी ने विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसके तहत प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर 300 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम है। आपके इसके माध्यम से भी सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम की जानकारी साझा कर सकते हैं। ताकि किसी जरूरतमंद तक ये जानकारी पहुंच सके और वह मिशन एजुकेशन के जरिए अपने सपनों को साकार कर सके।

कार्यक्रम में आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया, उत्तराखण्ड़ की लोक कला से जुड़े कलाकार रोहित चौहान, मानसी शर्मा, कनिका बहुगुणा, प्राची पंवार, गौरव लेखवार, हिमानी काला, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल से स्वाति शर्मा, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. दीपिका विश्वास, डॉ. मेघा पंत, पंकज सजवाण, डॉ. प्रेरणा बडोनी सहित 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *