उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )ने श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, उखीमठ कार्यालय सहित मंदिर समिति देहरादून कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी विश्राम गृहों तथा कार्यालयों, संस्कृत विद्यालयों – महाविद्यालयों में उत्साह पूर्वक झंडारोहण किया । इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पर्व के दिन मंदिरों में देश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की तथा विशेष पूजा-अर्चना भी संपन्न की गयी।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में सभी श्रद्धालुओं, तथा मंदिर समिति कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर झंडारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर बीकेटीसी के नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल झंडारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से भागीदार रहे अपने संबोधन में मुख्य कार्याधिकारी ने श्री बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार पर झंडारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी तीर्थयात्रियों, हक हकूकधारियों- तीर्थ पुरोहितगणों तथा मंदिर समिति अधिकारियो- कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद मुख्य कार्याधिकारी ने बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से भी भेंट की इससे पूर्व मुख्य कार्याधिकारी आज प्रात: भगवान श्री बदरीविशाल की महाअभिषेक पूजा में शामिल हुए इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से बीते कल बुधवार शाम को महाभिषेक का अग्रिम शुल्क भी अदा किया।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पश्चात मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर समिति के बस टर्मिनल तथा विश्राम गृहों कार्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये। आज ही मुख्य कार्याधिकारी अपराह्न को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ दर्शन को पहुंचेंगे जबकि कल16 अगस्त को श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर की भंडार एवं अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े बामणी गांव निवासी मेहता-भंडारी- कमदी थोक के प्रतिनिधियों रामदेव मेहता,राजेश मेहता,उत्तम मेहता, अनूप भंडारी ने मुख्य कार्याधिकारी से भेंट कर मंदिर परंपराओं के संबंध में बातचीत की तथा मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त होने पर बधाई दी।

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, रविन्द्र भट्ट, एवं विवेक थपलियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, केदार सिंह रावत,भागवत मेहता, नरेंद्र खाती,अनुसुइया नौटियाल,संजय भंडारी,दीपक सयाना ,दिनेश भट्ट, विकास सनवाल, राहुल मैखुरी, अमित डिमरी आदि मौजूद रहे।

श्री केदारनाथ धाम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / प्रभारी केदारनाथ मंदिर यदुवीर पुष्पवान ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, पुष्कर रावत, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। श्री नृसिंह मंदिर परिसर स्थित कार्यालय जोशीमठ में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने झंडारोहण रोहण किया तथा कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, सुशील डिमरी, रामप्रसाद थपलियाल विजया ध्यानी, रामचंद्र बिष्ट सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *