उत्तराखंड

CM धामी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण

CM धामी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण

खटीमा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार चंपावत के टनकपुर व बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभावितों को सहायता राशि वितरित करने के साथ ही रेस्टोरेशन के कार्य तत्परता से किए जाएं व समय समय पर किए जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी सड़क मार्ग निर्माण संस्थाओं को निर्देश दिये कि जैसे ही सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सड़क मार्ग को खोलने हेतु कार्य करें, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को टनकपुर, बनबसा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की निकासी की तत्काल व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग को किरोड़ा नाला के डाइवर्जन के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि किरोड़ा नाला का पानी आबादी वाले क्षेत्रों में ना जाये और लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों को सड़कों पर आए मलबा, बोल्डर आदि के निस्तारण की तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान एवं विघुत विभाग को निर्देश दिये कि पानी एवं विद्युत की व्यवस्था चौबिसों घण्टे सुचारू रखने हेतु कार्य करें। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ है उसके तत्काल आंकलन हेतु अधिकारी शीघ्र मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और लोगों की समस्याओं का समय से समाधान करें।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती हेमा जोशी, आयुक्त कुमाऊँ श्री दीपक रावत डीआईजी योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति, सीडीओ श्रीसंजय कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *