उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोले -‘जल्द भरे जाएंगे प्रधानाचार्य के 600 पद’

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोले -‘जल्द भरे जाएंगे प्रधानाचार्य के 600 पद’

श्रीनगर। जीजीआईसी श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नवनियुक्त 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। ये सभी सहायक अध्यापक आगामी पांच साल तक दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं देंगे।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जल्द लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाचार्य के 600 पदों को भरा जाएगा।इसके साथ ही प्रदेश में 3000 बेसिक शिक्षकों, 1500 एलटी शिक्षकों और 800 लेक्चरर की नियुक्ति भी होगा। इससे पूर्व मंत्री ने सिरोहबगड़ के पास श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले स्वागत गेट का लोकार्पण भी किया।

यहां आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम श्रीनगर के 120 कर्मचारियों एवं सफाई सेवकों को सम्मानित किया और एक-एक छाते व किट भी दिए। इसके अलावा तहसील प्रशासन के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। आज तीसरे चरण के तहत 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

कहा कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में दो-दो अध्यापक रखे जाएंगे एवं 100 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 4-4 अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा अजय नौडियाल, अपर निदेशक गढ़वाल मंडल एसडी जोशी, सीईओ वाईएस बर्त्वाल, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ़ सरिता उनियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *