स्वास्थ्य

उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग में 21 चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया

उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग में 21 चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया

देहरादून। शासन ने स्वास्थ्य विभाग में 21 चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। आठ जिलों में नए प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की गई है। डॉ. राजीव पाल सिंह को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, कोरोनेशन अस्पताल देहरादून का जिम्मा दिया गया है।

शुक्रवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को महानिदेशालय में प्रभारी निदेशक, स्वास्थ्य सेवा का जिम्मा दिया गया है।

डॉ. भागेंद्र सिंह रावत को प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तरकाशी के पद पर तैनाती दी गई है। डॉ. हरीश चंद्र मार्तोलिया को स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थानांतरित किया गया है। डॉ. राजकेश पांडेय को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली बनाया गया है।

डॉ. विजय सिंह प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली, डॉ. देवेश चौहान को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी चंपावत, डॉ. कुमार आदित्य को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर, डॉ. हरीश पंत को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल, डॉ. श्याम विजय को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी व डॉ. आरके सिंह को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार का जिम्मा सौंपा गया है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने इनके साथ ही डॉ. श्वेता भंडारी को पूर्व की भांति अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ. खड़क सिंह दताल को पूर्व की भांति उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी और डॉ. संदीप निगम को महिला चिकित्सालय हरिद्वार में पूर्व की भांति दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *